Theappealnews

पराली को आग न लगाने व किसानों को जागरूक करने को लिया भव्य रैली का आयोजन

कपिल ,बठिंडा
डी.ए.वी.काॅलेज के एनएसएस विभाग व रैड रिबिन क्लब द्वारा झोने की पराली को आग न लगाने व किसानों को जागरूक करने हेतु भोखड़ा गाांव में भव्य रैली का आयोजन किया गया। पंजाबी विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग के निर्देशों की अनुपालना करते हुए एनएसएस के संयोजक प्रो.सतीश ग्रोवर प्रो. अनुजापुरी व प्रो. कुलदीप सिंह द्वारा इस रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में एनएसएस. के 50 स्वयंसेवी छात्रों ने भाग लिया।
प्राध्यापको व एनएसएस यूनिट के स्वयं सेवी छात्रों ने भोखड़ा गाांव के सरपंच फलेलसिंह, पंचायत मैम्बर लखवीन्द्र सिंह के सहयोग से रैली का आयोजन किया व गांवनिवासियों को पराली को आग न लगाने के बारे में सचेत करते हुए कहा कि इससे वातावरण प्रदूषण के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है व लोगों की जान को भी खतरा होता है। उन्होंने गांव के लोगों को प्रेरणा देते हुए कहा कि उन्हें अपने रिश्तेदारों को भी पराली को आग न लगाने की प्रेरणा दी। इस रैली के स्वं सेवी छात्रों ने भोखड़ा गांव के घर-घर जाकर लोगों के सचेत किया। उन्होंने पराली नू न साड़ो, धरती दी हिक ना बालो औरा बानी कहंदी बरकत हुंदी नेक कमाई दी, जिस धरती दा खाईयें, उसनू अग्ग नी लाईदी नारे लगाकर पराली को आग न लगाने के बारे में सुचेत किया।
काॅलेज प्राचार्य डाॅ. संजीव शर्मा व उपप्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार गर्ग ने एनएसएस विभाग के इस प्रयास की अनुशंसा की ।

Exit mobile version