14 फरवरी को मनाया जाएगा यूथ ब्लड डोनेशन दिवस के तौर पर: बीरू बंसल
खूनदान कैंप लगाकर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देना नौजवानों का सराहनीय कदम: डीएसपी चिरंजीव लांबा
प्रसिद्ध समाजसेवी तथा रक्तदानियों के मसीहा बीरबल बांसल बीरू की अगुवाई में नौजवानों द्वारा 14 फरवरी को यूथ ब्लड डोनेशन दिवस के तौर पर मनाते हुए विशाल खूनदान कैंप का आयोजन प्रताप नगर, मेन रोड, गली नंबर 8 के पास किया गया। इस दौरान मुख्य मेहमान के तौर पर डीएसपी सिटी वन चिरंजीव लांबा उपस्थित हुए। बीरू बांसल ने बताया कि भारतीय सभ्यता तथा संस्कृति को बचाने के लिए 14 फरवरी को नौजवानों द्वारा वैलेंटाइन डे के बजाय अब यूथ ब्लड डोनेशन दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त कैंप में रक्तदानियों द्वारा रक्तदान करके पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। इस दौरान डीएसपी सिटी वन चिरंजीव लांबा ने कहा कि पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए खूनदान कैंप लगाना नौजवानों का एक सराहनीय कदम है तथा इसमें प्रत्येक नौजवान को हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तरफ 14 फरवरी को वैलेंटाइन दिवस के तौर पर मनाते हुए अश्लीलता का नाच खेला जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ नौजवानों द्वारा यूथ ब्लड डोनेशन दिवस के तौर पर 14 फरवरी को रक्तदान कैंप लगाकर अनमोल जिंदगियां बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके लिए बठिंडा के उक्त नौजवान तथा बीरू बांसल बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि भारत की रक्षा के लिए बॉर्डर पर तैनात आर्मी तथा देश के अंदर तैनात पुलिस जवानों के सत्कार हेतु नौजवानों द्वारा इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं और पुलवामा के शहीदों को खूनदान करके श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है, जो अपने आप में एक मिसाल कायम हुई है।