पुलिस ने छापामारी कर करीब 170 गट्टू चाइना डोर के जब्त किया

0
450
बठिंडा, कपिल शर्मा

बसंत पंचमी के नजदीक प्रतिबंधित चाइना डोर को बिकने से रोकने के लिए जिला पुलिस लगातार मुहिम चला रही है। इसी कड़ी में थर्मल पुलिस व सिविल लाइन पुलिस ने दो स्थानों में चाइना डोर की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ कारर्वाई की है। थर्मल पुलिस के सहायक थानेदार अंजू बाला ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बल्ला राम नगर में प्रतिबंधित चाइना डोर की बिक्री की जा रही है। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर छापामारी कर करीब 170 गट्टू चाइना डोर के जब्त कर बिक्री करने वाली नेहा रानी वासी बल्ला राम नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी तरह अहाता निजामुदीन अमरिक सिंह रोड में एक दुकान में बिक रही चाइना डोर जब्त की गई है। इस दौरान दुकानदार व पुलिस के बीच काफी कहासुनी भी हुई। वही पुलिस ने डिब्बे में रखी करीब चार गट्टू डोर जब्त कर आरोपी के खिलाफ कारर्वाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here