आयुष्मान खुराना उन समर्थ अदाकारों में से हैं, जो अपने किरदारों के लिए उसकी स्किन में घुस जाते हैं, और अपने हुनर से उसे जीवंत कर देते हैं।उनकी ‘आर्टिकल 15’ हो या ‘डॉक्टर जी’, हर बार वह किरदार में ढल जाते हैं। 2019 में आई उनकी ‘ड्रीम गर्ल’ को ही ले लीजिए, उसमें वह फोन पर लड़की की आवाज निकाल कर मर्दों को रिझाने में कामयाब रहे थे। फोन तक लड़की बनना तो ठीक था, मगर ‘ड्रीम गर्ल 2’ में वह साक्षात पूजा का रूप धर कर एक बार फिर मनचलों को अपने जाल में फंसाते नजर आए। यह कॉन्सेप्ट असल जिंदगी में भले आपको हजम न हो, मगर पर्दे पर आयुष्मान उसे जिस नाज-नखरे से निभा ले जाते हैं, उससे वह महफिल लूटने में कामयाब रहते हैं।

‘ड्रीम गर्ल 2’ की कहानी:

कहानी की बात करें, तो यह शुरू होती है, करम (आयुष्मान खुराना) से, जो पार्ट वन में राम लीलाओं में अभिनय किया करता था, मगर अब वह माता के जगराते गाता है। वह और उसका पिता जगजीत (अन्नू कपूर) अभी भी कर्ज की दलदल में डूबे हुए हैं, मगर साथ है परी (अनन्या पांडे) और करम उसके प्यार में डूबा हुआ है। इस प्यार के बीच का विलेन है परी का पिता जयपाल (मनोज जोशी), जिसकी शर्त है कि जब तक करम बैंक बैलेंस के रूप में 25 लाख, अपना घर और एक पक्की नौकरी नहीं ढूंढ लेता, तब तक वह परी से शादी नहीं कर सकता। करम का दोस्त स्माइली ( मनजोत सिंह) और उसका पिता जगजीत उसे सोना भाई (विजय राज) के डांसिंग बार में लड़की बनकर पैसा कमाने की तरकीब आजमाने के लिए राजी करते हैं, मगर पैसों की जरूरत खत्म नहीं होती और करम को पूजा बनकर अबू सलीम (परेश रावल) के बेटे शाहरुख ( अभिषेक बनर्जी) संग शादी तक करनी पड़ जाती है। अबू सलीम के घर में उसका सौतेला बेटा शौकिया (राजपाल यादव) पूजा के प्यार में पड़ जाता है, तो अबू सलीम की रंगीन मिजाज बहन जुमानी (सीमा पाहवा) करम से शादी करना चाहती है, जबकि जुमानी पहले से शादीशुदा है, सोना भाई से, मगर सोना भाई तो अपने डांस बार में काम करने वाली पूजा पर लट्टू हो चुका है। इन किरदारों में पूजा और करम को लेकर जो कन्फ्यूजन पैदा होता है, वही हास्य के फव्वारे छोड़ता है। अब करम पूजा की सचाई को कब तक छिपा पाता है? क्या वह पैसों का जुगाड़ कर परी से शादी करने में कामयाब हो पाता है? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here