लुधियाना । पंजाब कांग्रेस के नेता एवं पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के घर परिवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज छापा मारा है। ED टीम सुबह-सुबह ही आशु के लुधियाना स्थित कोचर मार्केट के पास बने घर में पहुंची। इसके अलावा फूड एवं सप्लाई विभाग के कई अफसरों के घर भी जांच चल रही है।
ED टीम द्वारा मामले के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है, जबकि पूर्व मंत्री आशु के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार में भारत भूषण अशोक फूड एवं सप्लाई मंत्री थे। उस दौरान आशु पर अनाज ढुलाई समेत कई अन्य घोटालों के आरोप लगे।
पंजाब सरकार ने लुधियाना समेत अन्य जगहों पर भी आशु के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। इसके चलते आशु को कई महीने जेल भी काटनी पड़ी और अब वह जमानत पर बाहर हैं। ED ने विजिलेंस से अनाज घोटाले के कागज लिए थे। इसके बाद जांच प्रक्रिया के तहत आज छापामारी की गई है। फिलहाल ED टीम जांच में जुटी है।