Theappealnews

पूर्व विधायक भट्टी ने किया गांव गहरी बुट्टर में बैठक को संबोधित, मिला भारी समर्थन

संगत मंडी, कपिल शर्मा

शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के विधान सभा हलका बठिंडा देहाती से उम्मीदवार व पूर्व विधायक प्रकाश सिंह भट्टी ने गांव गहरी बुट्टर में विशाल बैठक को संबोधित किया। इस मौके पूर्व कांग्रेसी मैंबर गुरमेल सिंह, अमृतपाल सिंह, कुलदीप सिंह, बबलू सिंह, बिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, राजू सिंह शिरोमणी अकाली दल में शामिल हो गए, जिनको पूर्व विधायक ने पार्टी का झंडा पहनाकर स्वागतम कहा। इस मौके पूर्व विधायक भट्टी ने गांव निवासियों को विश्वास दिलाया कि वह उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि आम जनता उन पर विश्वास करें और वह इलाके का विकास करवाने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई वाली सरकार की, जिसकी सोच राज्य की तरक्की और हर वर्ग की खुशहाली है, जिसके लिए वह वोटों की मांग कर रहे हैं। इस मौके उनके साथ शिरोमणी अकाली दल की लीडरशिप, पंच, सरपंच और वर्कर उपस्थित थे।

Exit mobile version