Theappealnews

पूर्व विधायक सिंगला ने किया दाना मंडी, सब्जी मंडी और मुख्य बाजारों का दौरा, दुकानदारों व व्यापारियों का मिला बड़ा समर्थन

वित्त मंत्री की बुरी नीतियों ने बर्बाद किया पंजाब का कारोबार, व्यापारी नहीं करेंगे माफ: सरूप सिंगला

बठिंडा, कपिल शर्मा

विधान सभा हलका बठिंडा शहर से अकाली-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला ने आज दाना मंडी, सब्जी मंडी समेत मुख्य बाजारों का दौरा किया और शिरोमणी अकाली दल के राज दौरान हुए शहर के विकास के नाम पर वोटों की मांग की। इस मौके दुकानदारों व शहर के व्यापारियों द्वारा बड़ा समर्थन देते हुए विधान सभा चुनावों में श्री सिंगला की जीत के लिए सहयोग देने का भरोसा दिया गया। इस मौके गुरू नानक कैंटर यूनियन की तरफ से भी समर्थन देने का ऐलान किया गया। इस मौके सरूप चंद सिंगला ने प्रभावशाली समागमों के एकत्र को संबोधित करते हुए कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की बुरी नीतियों ने पंजाब का कारोबार बर्बाद करके रख दिया, जिस करके व्यापारी वित्त मंत्री को कभी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खजाना खाली होने का आलाप करके मुलाजिम भी त्राहि त्राहि कर रहे हैं, जबकि ऐसे हालात शिरोमणी अकाली दल की सरकार दौरान कभी भी नहीं होने दिए गए और न ही कभी कहा कि खजाना खाली है। उन्होंने कहा कि बठिंडा शहर को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए शिरोमणी अकाली दल ने बड़े प्रोजैक्ट लगाए और आगामी विधान सभा चुनावों में शिरोमणी अकाली दल की सरकार बनने पर इस हलके को विकास के रास्ते पर चलाया जायेगा। उन्होंने व्यापारियों और दुकानदारों से वादा किया कि सरकार बनने पर हर राहत मिलेगी, हर सुविधा मुहैया करवाई जायेगी।व्यापारियों द्वारा भी श्री सिंगला की जीत के लिए हर तरह के सहयोग का ऐलान किया गया। इस मौके बड़ी संख्या में शहर के नौजवान कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को छोड़कर शिरोमणी अकाली दल में शामिल भी हुए, जिनको श्री सिंगला ने पार्टी में शामिल करते हुए पूरा मान सम्मान देने का भरोसा दिया। इस मौके उनके साथ शिरोमणी अकाली दल की लीडरशिप और शहर निवासी उपस्थित थे।

Exit mobile version