Theappealnews

पेरेंट टीचर मीटिंग का आयोजन

बठिंडा
सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल फकरसर थेडी में शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी मलकीत सिंह और प्रिंसीपल श्रीमती प्रितपाल कौर के नेतृत्व में पेरेंट टीचर मीटिंग करवाई गई। इस दौरान सभी कलास इंचार्जों ने छात्रों के प्रदर्शन के संबंध में अभिभावकों को जानकारी दी। इस मौके पर गांव के सरंपच कौर सिंह भुल्लर ने छात्रों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पंजाबी के टीचर विपन ने करियर गाईडैंस प्रदर्शनी लगाई और छात्रों को विभिन्न कोर्सोे संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई।

Exit mobile version