प्लाट पर कब्जा करने के दो अलग-अलग मामलों में 15 लोगों पर मामला दर्ज

0
139

बठिंडा कपिल शर्मा

जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर प्लाट व जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने वाले 15 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जिला पुलिस ने इनमें से 8 कब्जाधारियों को गिरफ्तार भी किया है। थाना कैंट बठिंडा की पुलिस को दर्ज कराए गए बयानों में अमर ज्ञान सिंह निवासी मैहना चौक बठिंडा ने बताया कि उसके चचेरे एनआरआई भाई देव ज्ञान सिंह सिद्धू जोकि अब डेनमार्क में रहता है और उसका जुझार सिंह नगर बठिंडा में एक खाली प्लाट है। उनके पास उक्त प्लाट के लिए विशेष पावर आफ अटार्नी है। उन्होंने बताया कि बीती एक दिसंबर को कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर प्लाट पर कब्जा करने की कोशिश की। पीड़ित अमर ज्ञान सिंह के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपित महिला बबली कौर निवासी लाल सिंह बस्ती बठिंडा, रतन सिंह भंगू निवासी चमकौर साहिब, भोला सिंह निवासी आनंदपुर साहिब, मनजिंदर सिंह, जंग सिंह, रणजीत सिंह, बजरंगी सिंह निवासी तलवंडी साबो, प्रदीप सिंह निवासी जुझार नगर, बलजिंदर सिंह निवासी नरूआना रोड, बघेल सिंह निवासी आनंदपुर साहिब, रणजोत सिंह निवासी पटियाला और मंजू निवासी जोगी नगर बठिंडा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सहायक थानेदार कैंट बठिंडा इकबाल सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपित बलजिंदर सिंह, बघेल सिंह, रणजोत सिंह, मनजिंदर सिंह और रणजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है।
इसी तरह थाना संगत पुलिस को शिकायत देकर बूटा सिंह निवासी गांव कुटी किशनपुरा ने बताया कि आरोपित बलकरण सिंह, अमृत पाल सिंह और उसके पिता लखवीर सिंह निवासी गांव बांडी ने उनके द्वारा उगाई गई गेहूं की फसल को जोत दिया और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। सहायक थानेदार संगत निर्मलजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार होने के बाद तीनों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here