Theappealnews

फरीदकोट के बाद अब रोपड़ ज़िलो के स्कूल में कोरोना की ऐंटरी

(धीरज गर्ग / नीरज मंगला ) रोपड़ :

चाहे पंजाब सरकार ने हैल्थ अैडवाईज़री के मद्देनज़र रखते नौवीं जमात से बारहवीं जमात तक विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए माँ बाप की सहमति के साथ स्कूल खोलने के हुक्म के दिए हैं। परन्तु कोरोना वायरस की महामारी का प्रकोप अजय तक जारी है। फरीदकोट सुसत के कुल में दो अध्यापकों की पिछले हफ़्ते कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब रोपड़ ज़िले के स्कूल में भी कोरोना ने दस्तक के दी है। मिली जानकारी अनुसार रोपड़ ज़िले की तहसील चमकौर साहब के गाँव रतनगढ़ के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल की एक महिला अध्यापिका को भी कोरोना ने चपेट में ले लिया है। बताया जा रहा है कि उस से पहले उन के पति की भी रिपोर्ट पोजिटिव आई था।

Exit mobile version