Theappealnews

फरीदकोट सेंट्रल जेल में कैदी पर हमला, बठिंडा-मुक्तसर के 8 हवालातियों पर केस

फरीदकोट सेंट्रल जेल में नशा तस्करी में सजायाफ्ता कैदी पर बैरक के अंदर 8 हवालातियों ने हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जेल प्रशासन ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है।

घायल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह NDPS एनडीपीएस एक्ट के तहत सेंट्रल जेल में सजा भुगत रहा है। वह बैरक नंबर 6 में बंद था। 25 सितंबर को सुबह 11 बजे के लगभग बठिंडा निवासी हवालाती लवप्रीत सिंह, श्रीमुक्तसर निवासी हवालाती बलजीत सिंह, फरीदकोट निवासी हवालाती पवनदीप सिंह और चार से पांच अज्ञात आरोपी उसकी बैरक में घुस आए।

उनके हाथों में पत्ती और कटर थे। आते ही उन्होंने उस पर हमला कर दिया। जब बचाव में उसने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गए।

3 नामजद समेत 8 पर FIR
सिटी थाने के ASI राज सिंह ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर 3 आरोपियों को नामजद और पांच अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सभी आरोपी पहले से ही जेल में बंद है, घटना की जांच की जा रही है।

Exit mobile version