फर्जी तरीके से लोन दिलाने वाले गिरोह के 4 मेंबरों को किया पुलिस ने काबू

0
275

धीरज गर्ग, बठिंडा

आर्मी के जवानो को अलग अलग बैंक से जाली कागजात तैयार करके, जाली विधि से जाली लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का बठिंडा पुलिस ने पर्दाफाश करते 4 आरोपियों को आर्मी की जाली मोहरे, आई कार्ड (शिनाख्ती पत्र) सहित लैपटाप और ओर सामान के साथ गिरफ़्तार किया है। प्रैस कान्फ्ऱेंस दौरान डीएसपी सिटी अशवंत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत निवासी मोड़ मंडी, जैवीर निवासी बीड तालाब, सुरिंदर पाल उर्फ गग्गू निवासी घुद्दा और कर्मजीत सिंह निवासी भाई बखतौर के तौर पर हुई है और इनसे चार फौज की मोहरे, एक लैपटौप एक आर्मी का आई कार्ड फ़ौज के जवानों के ओर जाली तैयार किए कागज़ात बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस गैंग को एसएसपी अमनीत कौंडल की हिदायतों पर गुप्त सुचना के आधार पर नाकाबंदी कर थाना सिविल लाईन के इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह और सहायक थानेदार करमजीत सिंह ने काबू किया है, यह गिरोह के सदस्यों ने आर्मी के जवानों को झांसे में लेने के लिए अलग अलग जगह पर बढिय़ा तरीको से दफ़्तर खुले हुए हैं जिससे जवानों को यह महसूस हो कि किसी बड़ी कंपनी के दफ़्तर हैं। इन दफ्तरों में ही आर्मी के जवानों को अलग अलग बैंकों से जाली कागज़ात तैयार करवा कर लोन दिलाने का झांसा दे कर लूटते थे। उन्होंने बताया की इन आरोपियों खिलाफ थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज कर रिमांड पर लेकर ओर पूछताछ की जाएगी कि इन्होंने अब तक कितने आर्मी के जवानों ओर अन्यों के साथ ठगी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here