फिरोजपुर । फिरोजपुर बॉर्डर पर स्थानीय पुलिस और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का स्पेशल सर्च ऑपरेशन चला। सूचना मिली थी कि सरहद के आस-पास ड्रोन मूवमेंट हुई है, जिसके बाद BSF और पंजाब पुलिस ने मिलकर फिरोजपुर बॉर्डर से एक चाइनीज ड्रोन बरामद किया। इस ड्रोन के साथ तकरीबन 21 करोड़ रुपए की हेरोइन भी बंधी हुई थी।
BSF से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात फिरोजपुर के गांव हजारे सिंह वाला में ड्रोन मूवमेंट देखने को मिली, जिसके बाद BSF और स्थानीय पुलिस ने मिलकर जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया। देर रात सर्च के दौरान सरहदी गांव हजारे सिंह वाला के खेतों में जवानों को ड्रोन मिला। उसके साथ पीले रंग का एक पैकेट भी बंधा था, ड्रोन गिरने के कारण टूट चुका था।
बताया जा रहा है कि पीले पैकेट में छोटे पैकेट थे, जिनका कुल वजन 3.4 किलोग्राम आंका गया। इसकी इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 21 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल खेप को जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। ड्रोन भी कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।