बच्चो को चाईना डोर के दुषप्रभाव के प्रति किया जागरूक

0
165
बठिंडा, कपिल शर्मा

महिला और बाल विकास मंत्रालय के सहयोग के साथ चल रही नेचुरल केयर चाइल्ड लाइन 1098 बठिंडा की टीम की तरफ से बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया। चाइल्ड लाइन 1098 की ​ सेंटर कोआर्डिनेटर सुमनदीप ने बताया कि ​ बठिंडा के गोपाल नगर में बच्चो और उनके माता पिता को बसंत पंचमी की बधाई दी गयी और इसकी महत्तता के बारे में बताया गया। इस के दौरान बच्चो को ​ ​ चाईना डोर के दुषप्रभाव के प्रति ​ जागरूक किया गया। बच्चो को बताया कि ​ चाईना डोर से मनुष जीवन और पक्षी जीवन को खतरा होता है , इस लिए हमे चाईना डोर का इस्तेमाल नहीं करना ​ चाहिए। टीम की तरफ से बच्चो को पतंग बाँटे गए और पतंगबाजी के मुकाबले करवाए गए। इस के इलावा चाइल्ड लाइन की ​ टीम ने चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में बताया कि 0 से 18 आयु वर्ग के बच्चो लिया काम करता ​ है |यह ​ एक आपातकालीन टेलीफोन सेवा है , जिसका निःशुलक नंबर 1098 है ,जो दुर्गम क्षेत्र में मुसीबत में फसे बच्चे हो फ़ोन करके आसानी से उन तक मदद पहुंचाई जा सकती है | इस मोके पर चाइल्ड लाइन के टीम मेंबर पवन कुमार , मधु बाला , रमनदीप कौर और सुखवीर भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here