संगरूर । भवानीगढ़ थाने में बठिंडा एम्स अस्पताल में 1 युवक को क्लर्क की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2 लाख की ठगी करने के मामले में केस दर्ज कर लिया है। बरनाला के धनौला के निवासी मंजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि जरनैल सिंह निवासी भवानीगढ़ में उसके साथ ठगी मारी है।
पुलिस स्टेशन भवानीगढ़ के प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मंजीत सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि आरोपी ने एम्स अस्पताल बठिंडा में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए थे। आरोपी ने कहा था कि उसके एम्स के अधिकारियों के साथ अच्छा संबंध है। वह क्लर्क की नौकरी दिला देगा और इसके एवज में उसने 2 लाख की ले लिया।
आरोपी ने पैसे लेने के बाद पीड़ित को जाली जॉइनिंग लेटर थमा दिया। जब वह जॉइनिंग लेटर लेकर वहां पर गए तो, उन्हें पता चला कि यह जॉइनिंग लेटर नकली है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत की थी। जांच के आधार पर पाया गया कि आरोपी ने उनके साथ ठगी मारी है।