Theappealnews

बठिंडा निवासियों के साथ-साथ पूरे पंजाब को मिलेगीं सभी सहूलतें-वित्त मंत्री पंजाब

बठिंडा, धीरज गर्ग

वित्त मंत्री पंजाब व बठिंडा शहरी विधायक मनप्रीत सिंह बादल ने आज मेहना चौंक स्थित बच्चों के लिए एक पार्क बनावाया गया जहां बच्चों के लिए खेल कुद और ओपन जिम का निर्माण किया गया। इस मौके मेहना चौंक के निवासियों ने मनप्रीत बादल का तहदिल के साथ धन्यावाद किया। वहीं धोबीआना बस्ती में गरीब बच्चों के लिए सरकारी स्कूल की नयी इमारत के अलावा स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के लिए

स्वीमिंग पुल बनाया गया जो एक पहल कदम है कि सरकारी स्कूल में इस तरह की सुविधा एक बड़ी बात है। इसके अलावा सीटी के सेंटर में तैयार किए जा रहे आई लव बठिंडा पार्क में स्थापित आर्मी टैंक व देश का तीरंगा झंडा जो जल्द ही वहां स्थापित किया जायेगा। इसके अलावा एक और तीरंगा झंडा शहर के रोज गार्डन में भी स्थापित किया जायेगा।

Exit mobile version