Theappealnews

बठिंडा पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स को साथ लेकर निकाला फ्लैग मार्च सुरक्षा बढ़ाई

बठिंडा | दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर व फेस्टीवल सीजन में सुरक्षा के मद्देनजर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर जिला बठिंडा में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है। जिले में तैनात बीएसएफ के जवान पंजाब पुलिस के साथ मिलकर शहर के एंट्री प्वाइंट्स पर नाकाबंदी संदिग्ध लोगों की जांच कर रहे हैं। बठिंडा में शनिवार को पुलिस की ओर से पैरामिलिट्री फोर्स को लेकर पूरे जिले में फ्लैग मार्च निकाला गया जो बठिंडा के आरटीआई चौक से शुरू होकर शहर के अलग-अलग बाजारों से होता हुआ फायर ब्रिगेड के पास समाप्त हुआ।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी हेड क्वार्टर गुरविंदर सिंह ने बताया कि जिला बठिंडा को बीएसएफ की एक कंपनी मिली है। जो पूरे जिले में तैनात कर दी गई है। रोजाना शहर के 8 से 10 जगहों पर पुलिस के साथ मिलकर लगाई गई है। g20 सम्मेलन को लेकर बठिंडा पुलिस को पैरामिलिट्री फोर्स का कंपनी अलर्ट पर है जिसके तहत आज फ्लैग मार्च निकाला गया है। पुलिस की ओर से यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि अगर आपके आस-पास कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई देती है तो पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दें।

Exit mobile version