बठिंडा में एम्स शुरु करने के बाद केंद्रीय सरकार फिरोजपुर में पीजीआई का सेटेलाइट सैंटर खोलेगी। देश भर में सरकार की ओर से 197 मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। इनके अलावा पुराने मेडिकल कॉलेजों को भी अपग्रेड करके सुपर स्पेशियलिटी किया जा रहा है। अपग्रेड किए जाने वाले मेडिकल कॉलेजों में पंजाब के दो कॉलेज होशियारपुर व पटियाला के हैं। ये बातें केंद्रीय सेहत मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को बठिंडा एम्स की ओपीडी का उद्धाटन करने के मौके पर कहीं।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सयुंक्त रूप से ओपीडी का उद्धाटन किया। इस मौके पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से देश भर में 22 एम्स का निर्माण किया जा रहा है। 6 में काम शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि लोगों की सेहत का ख्याल रखते हुए सरकार डेढ़ लाख हेल्थ वेलनेस सेंटर खोलने जा रही है। उन्होंने कहा कि देश भर में देश भर में खोले जा रहे 197 मेडिकल कॉलेजों का बिना किसी भेदभाव के राज्यों को बांटा गया है। इसमें हमने पिछड़े जिलों को प्राथमिक्ता दी है। इनमें से 49 की स्वीकृति दे दी गई है जो कि 2022 तक शुरू हो जाएंगे।