Theappealnews

बठिंडा विजिलेंस ने दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए वक्फ बोर्ड का ईओ 15 हजार रिश्वत लेते पकड़ा

बठिंडा, धीरज गर्ग
वक्फ बोर्ड के रजिस्ट्रेशन र्क्लक कम ईओ लयाकत अहमद को विजिलेंस ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने ईओ लयाकत अहमद को शिकायकर्ता नरिंदर मोंगा की शिकायत पर रिश्वत की राशि के साथ पकड़ा है। डीएसपी विजिलेंस कुलवंत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता नरिंदर मोंगा ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि उनकी अमरपुरा बस्ती में जमीन की अलाटमेंट के बदले वक्फ बोर्ड के रजिस्ट्रेशन र्क्लक कम ईओ लयाकत अहमद ने 50 हजार रुपए की मांग की थी। जिसकी शिकायतकर्ता ने फोन पर रिकार्डिंग कर ली थी। जिसके बाद विजिलेंस ने उच्चधिकारियों के ध्यान में मामला लाने के बाद आरोपी वक्फ बोर्ड के रजिस्ट्रेशन र्क्लक कम ईओ लयाकत अहमद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। जिसके बाद विजिलेंस के इंस्पेक्टर वरूण यादव ने टीम के साथ रेड कर वक्फ बोर्ड के रजिस्ट्रेशन र्क्लक कम ईओ लयाकत अहमद को 15 हजार रुपए की रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता से कुछ खाली चेक भी लिए थे, जिसकी जांच की जा रही है। आगे इस मामले में जो बात सामने आएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version