बठिंडा, कपिल शर्मा
विद्यार्थियों की भविष्य प्रति रुचि को यकीनी बनाने के लिए, बाबा फरीद कालेज के कामर्स विभाग ने कैरियर गाइडेंस एंड काऊसलिंग सैल के सहयोग के साथ बी.काम अंतिम साल के विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाइडेंस सैशन का आयोजन किया। इस सैशन का मुख्य एजेंडा कामर्स विभाग के विद्यार्थियों को अपनी रस्मिया शिक्षा पूरी करने के बाद कैरियर के मौकों बारे विस्तार के साथ जानकारी देना थी। बीएफजीआई के डिप्टी डायरैक्टर (कैरियर गाइडेंस एंड काऊसलिंग) बीडी शर्मा ने इस सैशन में माहिर वक्ता के तौर पर शिरकत की। कामर्स विभाग की तरफ से बी.काम. पांचवां समेस्टर की छात्रा मनप्रीत कौर ने माहिर वक्ता बी.डी. शर्मा का स्नेहपूर्ण स्वागत किया। अपने संबोधन में बीडी शर्मा ने विद्यार्थियों को कैरियर के मौकों और हुनर-प्रमुख पाठ्यक्रमों बारे अच्छी तरह समझाया। इस के इलावा, उन्होंने संभावी गरैजूएटों के लिए कॉर्पोरेट नौकरियों को मशहूर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी अंदरूनी सामर्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया और उनको यह एहसास करवाया कि सफलता मेहनत पर निर्भर करती है, किस्मत पर नहीं। विद्यार्थी अपनी मेहनत और सभ्य मेहनत के साथ निश्चित तौर पर अपना भविष्य रौशन कर सकते हैं। उन्होंने असली-जीवन की उदाहरणों और किस्सों के साथ अपने संबोधन का समर्थन किया जिसके साथ विद्यार्थियों को उनके भाषण के साथ ओर और ज्यादा जुडऩे में मदद मिली। उन्होंने स्पष्ट तौर पर काम के स्थान के संस्कृति और आम तौर पर जीवन में सकारातमिक रवैये पर बहुत जोर दिया। विद्यार्थियों ने उनको कई तरह के सवाल पूछे जिनके जवाब बीडी शर्मा ने बहुत कुशलता के साथ दिए और उनके शंकों को दूर किया। सैशन की समाप्ति मौके कालेज की डीन मैडम नीतू सिंह ने सभी का रस्मिया धन्यवाद किया। बीएफजीआई के चेयरमैन डा. गुरमीत सिंह धालीवाल और कालेज के प्रिंसिपल डा. प्रदीप कौड़ा ने कामर्स विभाग के इस प्रयास की भरपूर सराहना की।