बाबा फरीद स्कूल आफ इंटरप्रीन्योरशिप के सहयोग से एमबीए के विद्यार्थियों के लिए डिजाइन थिंकिंग बारे एक दिवसिय आनलाइन वर्कशाप

0
289
बठिंडा, कपिल शर्मा

बाबा फरीद कालेज आफ मैनेजमेंट एंड टैकनॉलॉजी ने बाबा फरीद स्कूल आफ इंटरप्रीन्योरशिप के सहयोग से एमबीए के विद्यार्थियों के लिए डिजाइन थिंकिंग बारे एक दिवसिय आनलाइन वर्कशाप करवाई। इस सैशन में,’डिज़ाइन थिंकिंग’के संकल्प के लिए विद्यार्थियों के साथ अलग -अलग ढंगों बारे चर्चा की गई। इस आनलाइन वर्कशाप में सेपीऐंचरी के संस्थापक और सीईओ कुशल एस एल ने प्रमुख वक्ते के तौर पर शिरकत की। कालेज के असिस्टेंट प्रो साहिल सिडाना ने मेहमान वक्तो का स्वागत किया। इस सैशन में मार्ग दर्शन के लिए डा मनीष गुप्ता डीन भी उपस्थित थे। मुख्य वक्तो ने डिजाइन थिंकिंग’बारे समझाया कि यह क्यों, क्या और कैसे हर मामलो के अलग -अलग पड़ावों में टूल और अभ्यास सहित इस्तेमाल किया जाता है। अंत में विभाग प्रमुख भावना खन्ना ने मेहमान वक्तो का विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here