Theappealnews

बिना मास्क व टीकाकरण के सरकारी दफ्तरों में NO एंट्री के आदेश जारी : एडीसी (जनरल)

लोगों को कोरोना प्रति और गंभीरता से एहतियात बरतने की जरूरत
वैक्सीनेशन के लिए जिले के स्कूलों और मोहल्लों में लग रहे हैं कैंप

श्री मुक्तसर साहब, शक्ति जिन्दल

राजदीप कौर एडीसी (जनरल) ने श्री हरप्रीत सिंह सूदन डिप्टी कमिश्नर श्री मुक्तसर साहब के आदेशानुसार हर आम व खास को कोरोना प्रति और गंभीरता से एहतियात बरतने के लिए आदेश जारी किये हैं कि बिना मास्क व टीकाकरण के किसी भी सरकारी दफ्तर में नो एंट्री होगी। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि केवल वही लोग सार्वजनिक स्थानों, सरकारी या निजी संस्थाओं में आवागमन कर सकेंगे, जिनको कोविड-19 की दोनों डोज लग गई हों या जिन लोगों के पास कोरोना महामारी की 72 घंटे पुरानी (नैगेटिव रिपोर्ट) जांच की रिपोर्ट होगी और जिला प्रशासन उक्त हिदायतों को सख्ताई से लागू करवाने के लिए पाबंद होगा।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों की समूची टीम कोरोना के बचाव के लिए बहुत ही संजीदगी से हर रोज बढ़ रहे आंकड़ों पर रोक लगाने के लिए प्रयास कार्य रही हैं। सेहत विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों, मोहल्लों, हैल्थ सैंटरों और गांवों के डेरों, गुरुद्वारा साहब और सांझे स्थानों पर कैंप लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है, जिन व्यक्तियों का टीकाकरण नहीं हुआ है या दूसरी डोज लगने वाली है, वह उक्त कैंपों में जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं।
उहना चिंता प्रकटाते कहा कि सेहत विभाग के अकड़ा अनुसार कल एक दिन में 79 नये ओर करोना मरीज़ों की पुस्टी की गई थी, सुसत अंदर प्रति दिन अधिक रहे करोना प्रकोप को देखते ज़िला निवासियों को सचेत रहने की ज़रूरत है जिससे इस महामारी से बचा जा सके।

उहना कहा कि डा.रंजू सिंगला सिवल सर्जन श्री मुक्तसर साहब (सेहत विभाग) द्वारा जारी हिदायतें की पालना करना यकीनी बनाया जाये और बहुत ज़रूरी होने पर ही घर से बाहर निकला जाये, जनतक स्थानों या जलसा में जाने से परहेज़ किया जाये और आपस में दो -गरज की दूरी बनाकर रखी जाये, मास्क का प्रयोग की जाये,जिससे इस बीमारी के फैलाय को थम पाई जा सके।

Exit mobile version