Theappealnews

बेटा बेटी एक सम्मान, बेटियों की भी लोहड़ी मनाएं: वीनू गोयल

बठिंडा, कपिल शर्मा 

समाज सेविका तथा भाजपा नेत्री वीनू गोयल द्वारा लोहड़ी के पावन त्यौहार के उपलक्ष्य में नवजन्मी बच्चियों की लोहड़ी गुरु नानक पुरा मोहल्ला, धोबियाना रोड, नरूआना रोड, अमरपुरा बस्ती, नई बस्ती में मनाई गई। इस दौरान वीनू गोयल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष उनकी संस्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करके बड़े स्तर पर सैकड़ों बच्चियों की लोहड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते इस बार हर मोहल्ले में जाकर बच्चियों की पहली लोहड़ी मनाते हुए उनका सम्मान किया जा रहा है। वीनू गोयल ने कहा कि बेटा बेटी एक सम्मान हैं, जैसे बेटों के जन्म की खुशी में हर त्योहार पर धूमधाम से पारिवारिक कार्यक्रम किए जाते हैं, वैसे ही बेटियों के जन्मदिन पर भी प्रत्येक त्योहारों पर खुशियां मनाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में बेटियां बराबर की भागीदार हैं। इस दौरान उनके साथ संतोष, सिमरन, पिंकी बराड़, अमरजोत व अन्य महिलाएं उपस्थित थी।

Exit mobile version