बठिंडा, कपिल शर्मा
मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जन सेवा को गरीब, बेसहारा, समाज के अपेक्षित लोगों की सेवा संभाल के लिए स्वर्गीय माता शाम कौर ढिल्लों पत्नी स्वर्गीय जोरा सिंह ढिल्लों की पुण्य स्मृति में ढिल्लों परिवार द्वारा सहारा जन सेवा टीम मणिकरण शर्मा और संदीप सिंह गिल को जस्सी पौवाली में 20 हजार रू की धन राशि भेंट की सहारा टीम द्वारा ढिल्लों परिवार का आभार प्रकट किया गया |