Theappealnews

मनप्रीत सिंह बादल ने शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों को श्रदांजलि भेंट की

बठिंडा, धीरज गर्ग

आज मनप्रीत सिंह बादल ने परमवीर चक्कर विजेता निर्मलजीत सिंह सेखों को घन्हैयां चौक में श्रद्धांजलि भेंट की। 1971 की भारत पाक जंग दौरान देश के लिए बड़ा बलिदान देने वाले फ्लाइंग आफिसर निरमलजीत सिंह को शहीद होने के उपरांत परमवीर चक्कर के साथ सम्मानित किया गया था। वह भारतीय हवाई फौज का अकेला मैंबर है जिस को परमवीर चक्कर के साथ सम्मानित किया गया है।

Exit mobile version