
बठिंडा । रविवार को दून क्लब में आशीर्वाद दर्शन सोसाइटी की तरफ से प्रधान ममता जैन की अगुवाई में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया जिसमें शहर की प्रमुख हस्तियां महिला डॉक्टर वकील और समाजसेवी महिलाओं ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसमें यहां रंगारंग प्रोग्राम किया गया उसके साथ साथ भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा पंजाब की प्रधान मोना जायसवाल ने महिलाओं को आगे आने का न्योता दिया और महिला को हर क्षेत्र में महिला के योगदान की सराहना की इस बार बोलते हुए आशीर्वाद वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान मैडम ममता जैन ने सभी आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया और महिला शक्ति को एकत्रित होने का प्रण लिया और हर सामाजिक और धार्मिक कार्य करो में बढ़कर भाग लेने का आग्रह किया ।














