एसएमओ के माध्यम से मुख्य चुनाव कमिशन को भेजा गया मांग पत्र
बठिंडा, अनिल कुमार
मल्टीपर्पज हैल्थ इंप्लाईज यूनियन पंजाब के अहवान पर बठिंडा जिले के सभी ब्लाकों की तरफ से कोविड वैक्सीन में हो रही लापरवाही के खिलाफ मांग पत्र चुनाव कमिशन पंजाब को भेजे गए। उन्होंने कहा कि अफसरशाही की तरफ से हिटलरशाही नीति के अंतर्गत सार्वजनिक साधनों की की जा रही लूट बर्दास्त नहीं की जाएगी। गगनदीप सिंह और जसविन्दर शर्मा ने कहा कि कोविड वैक्सीनेसन संबंधी आदेश वैक्सीन नियमों को अवहेलना कर सिर्फ जुबानी तौर पर जारी किए जा रहे हैं। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है। जगह-जगह कैंप लगने के कारण बड़ी मात्रा में वैक्सीन की बर्बादी हो रही है। जिसके साथ लोगों के टैक्स के साथ खरीदी वैक्सीन का नुकसान किया जा रहा है। आंकड़ों की संख्या पूरी करने के लिए अनट्रेड कार्मियों को वैक्सीन लगवाने के लिए लगाया जा रहा है जिस कारण हर समय असुखद घटना घटने का ख़तरा बना रहता है। सेहत मुलाजिमों की छुट्टियां बंद कर उनसे लगातार जबरन काम करवाया जा रहा है जिस कारण सेहत कर्मी भारी मानसिक दबाव में से गुज़र रहे हैं। जबकि वैक्सीन किसी एमरजेंसी सेवाओं में नहीं आती है। एक तरफ सुप्रीम कोर्ट की तरफ से यह कहा जा रहा है कि वैक्सीन ज़रूरी है परन्तु लाजिमी नहीं। दूसरी तरफ पंजाब की अफसरशाही मुलाजिमों के लोकतांत्रिक हकों का गला घोटकर आंकड़ों से पेट भरने के रास्ते चल रही है। जोकि गैर कानूनी बरताव है जिस को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। घर-घर वैक्सीन करने के लिए बहुत से साजों समान की ज़रूरत पड़ती है जैसे वैक्सीन कैरियर, रंग कटर,काटन, सरिंज,आन लाईन करने के लिए लैपटाप, बाययो वेस्टेज का समान। इसके इलावा टीकाकरन हमेशा मैडीकल अफसर की सुपरवीजन में ही किया जाना होता है परन्तु इन सभी नियमों की अनदेखी करके घर घर वैक्सीन लाने के हिटलरशाही फरमान जारी किये जा रहे हैं। वह भी बिना किसी चिट्ठी पत्र से सिर्फ जुबानी या वैटसऐप के द्वारा जिससे किसी किस्म का नुक्सान होने की सूरत में अफसरशाही सुरक्षित रह सके और सेहत कर्मी के सिर दोष मढ़कर उनको सख्त सजाएं दीं जा सकें। इसका विरोध करने वाले सेहत कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की धमकी दीं जा रही हैं। वही संगठन के नेताओं ने कहा कि प्रदेश कमेटी ने यह फैसला लिया था कि 28 जनवरी 2022 को ब्लाक स्तर से एसएमओ के द्वारा मांग पत्र मुख्य चुनाव कमिशन को भेजे जाएंगे। मांग पत्र बठिंडा जिले में ब्लाक संगत,ब्लाक नथाना, तलवंडी साबो, बालियावाली और गोनियाना में दिए गए।