बठिंडा, बृहस्पतिवार को माउंट लिट्रा जी स्कूल में एक समारोह का आयोजन किया गया। प्रोग्राम की शुरुआत साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई । विद्यार्थियों द्वारा एक पीपीटी प्रस्तुत करते हुए साहिबजादों के जीवन और उनके बलिदान की जानकारी दी गई और इसके साथ ही प्रभु यशू के जन्मदिवस की खुशी को भी स्कूल में बड़ी ही धूमधाम से रंगारंग प्रोग्राम प्रस्तुत करके मनाया गया। इस दिन पूरे स्कूल को और सभी कक्षाओं को बहुत ही अद्भुत ढंग से सजाया गया। इस समारोह में अनेक रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें नाटक , कैरेल सिंगिंग ,डांस आदि में बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंत में स्कूल के प्रिंसिपल में मेरी एंटोनी सिंह ने समारोह में उपस्थित सभी अध्यापकों और बच्चों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई दी और उन्हें यह भी बताया कि यह त्यौहार खुशी और आशा का प्रतीक है। पूरे भारत में क्रिसमस के त्यौहार का मनाया जाना भारत की धर्मनिरपेक्षता को सिद्ध करता है इसलिए हमें सभी त्योहारों को आपस में मिलजुलकर मनाना चाहिए और सभी धर्मों को समान समझना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने साहिबजादों की शहादत की जानकारी दी और उन्हें समारोह का समापन किया।