बठिंडा, कपिल शर्मा
परस राम नगर संधू सीमेंट स्टोर वाली गली के रहने वाले रोहित अराेड़ा, समीर अरोड़ा व विजय अरोड़ा ने माता शंकुतला देवी की 21वीं बरसी के मौके पर खूनदान कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में परिवारिक सदस्यों समेत 19 लोगों ने खूनदान किया। कैंप में खून एकत्र करने के लिए सरकारी अस्पताल से ब्लड बैंक की टीम पहुंची थी। इस मौके पर विशेष तौर पर पहुंचे खूनदानी बीरबल बांसल ने खूनदान करने वालों की हौसला अफजाई की। खूनदान करने वालों को ब्लड बैंक की ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अरोड़ा परिवार की और से खूनदान करने वालों व ब्लड बैंक की टीम का धन्यवाद किया। इस मौके पर बीरबल बांसल ने परिवार के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि हर किसी को खूनदान लहर से जुड़ना चाहिए।















