महाराजा रणजीत सिंह यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग बनाने वाले ठेकेदार द्वारा मुख्य मंत्री से 25 करोड़ रुपए जारी करवाने की अपील
महाराजा रणजीत सिंह यूनिवर्सिटी का निर्माण नियमानुसार हुआ, अब क्यों नहीं हो रही 25 करोड़ रुपए पेमेंट: ठेकेदार यूनियन
धीरज गर्ग, बठिंडा
महाराजा रणजीत सिंह यूनीवर्सिटी बठिंडा का निर्माण एएससी बिल्डर्स बठिंडा द्वारा किया गया था और इसके निर्माण को पूरा हुए करीब दो साल से अधिक समय हो गया है, परंतु अब इस बिल्डिंग के निर्माण को लेकर पैमेंट जारी न होने का विवाद गहराता जा रहा है। आज ठेकेदार कांट्रैक्टर और हाट मिक्स प्लांट यूनियन के प्रतिनिधियों द्वारा विशेष तौर पर बुलाई गई प्रैस कान्फ्रैंस के जरिए पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान से अपील की गई है कि महाराजा रणजीत सिंह यूनिवर्सिटी बठिंडा के निर्माण वाली बकाया 25 करोड़ रुपए की पैमेंट एएससी बिल्डर्स को तुरंत जारी करवाई जाये। यूनियन ने यह भी मांग की है कि बिल्डिंग के निर्माण में अफसरशाही और कर्मचारियों द्वारा अपने पदों के किए गए दुरुपयोग पर भी जांच करवाकर कार्रवाई करवाई जाए। प्रैस कान्फ्रेंस दौरान एएससी बिल्डर्स के मैंबर अमनदीप सिंह, अमरजीत सिंह हैपी और यूनियन के प्रधान तारा सिंह ने बताया कि महाराजा रणजीत सिंह यूनिवर्सिटी के निर्माण का कार्य 98.35 करोड़ की लागत से 3 अक्तूबर 2016 में शुरू हुआ था, एग्रीमेंट के अनुसार उनकी तरफ से नियमों के तहत इस यूनिवर्सिटी का निर्माण किया गया, चल रहे कार्य दौरान इस यूनिवर्सिटी को विरासती रूप देने के लिए टैंडर करीब 140 करोड़ तक पहुंच गया। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा नियमों के अंतर्गत बिल्डिंग का निर्माण किया गया और यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट की तरफ से उनको 17 रनिंग बिल सिविल और 7 रनिंग बिल इलैक्ट्रिकल के पास करने के साथ-साथ लगभग 123 करोड़ की पेमेंट भी जारी की गई, परंतु उसके बाद अब दो सालों से बकाया 25 करोड़ रुपए की पेमेंट जारी नहीं की जा रही, जिस करके उनको आर्थिक, मानसिक और शारीरिक नुक्सान का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि यह मामला मुख्य मंत्री के टैक्निकल ऐडवाईजर के जरिए भी सामने लाया गया, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि पेमेंट न करने में यूनिवर्सिटी के कई मैंबर साहिबान अपने पदों का दुरुपयोग करने के कारण जिम्मेदार हैं। उन्होंने मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान से अपील की कि पंजाबियों ने बड़ी उम्मीद से बदलाव की सोच के अंतर्गत आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई है, कि इमानदारी से काम होंगे, उसी इमानदारी की सोच के अनुसार बठिंडा के समूह ठेकेदार मांग करते हैं कि उनको इंसाफ दिलाया जाये और काम सही तरीके से होने यकीनी बनाए जाएं, ताकि हर व्यक्ति को बनता हक मिल सके। इस मौके यूनियन के प्रधान तारा सिंह ने पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल पर भी तंज कसा और आरोप लगाए कि उनकी मनमानियों के कारण भी ठेकेदारों को नुक्सान का सामना करना पड़ा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह पंजाब को रंगीन पंजाब बनाने में सरकार का पूर्ण सहयोग करेंगे, परंतु सरकार भी इमानदारी से ठेकेदारों का साथ दे।