अनिल कुमार, बठिंडा
बठिंडा डबवाली रेलमार्ग पर गांव पथराला रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति ने माल गाड़ी के नीचे सिर देकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना सहारा हैल्पलाईन को मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग ब्रिगेड टीम राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा ए बुलेस सहित मौके पर पहुंचे। थाना जीआरपी की पुलिस पार्टी घटना स्थल पर पहुंची व घटना की जांच की। मृतक का सिर बुरी तरह से कुचला गया था। मृतक की कोई पहचान नहीं हो सकी। सहारा टीम ने पुलिस कार्रवाई बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मौर्चरी में पहुंचाया। मृतक के कुर्ता पजामा पहना हुआ था। मृतक की शिना त के लिए प्रयास जारी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
माल गाड़ी के नीचे व्यक्ति की आत्महत्या
