Theappealnews

मृतक गैंगस्टर कुलबीर नरुआणा के दो साथियों की गोली मारकर हत्या

बठिंडा, धीरज गर्ग
मृतक गैंगस्टर कुलबीर नरूआणा के दो साथियों की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। दोनों युवक विक्की बेगा, मनप्रीत छल्ला एक भोग समारोह मेंं शामिल होने आए थे। भोग के बाद गुरुद्वारा साहिब से बाहर निकलते ही उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई जिसमें दोनों की मौत हो गई। हमलावर गुरुद्वारा साहब के बाहर काले रंग की स्कोडा कार पर विक्की बेगा और मनप्रीत छल्ला के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अजय मलूजा खुद घटनास्थल पर पहुंचे।
THEAPPEALNEWS
THEAPPEALNEWS

मीडिया को जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि दोनों युवकों पर 30 बोर के छोटे हथियार से करीब 10 राउंड फायर किए गए थे। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर से समाजसेवक बने कुलबीर नरूआणा की जुलाई 2021 में उनके घर के ही बाहर मनप्रीत मन्ना नामक युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। आज की गैंगवार में मारे गए दोनों युवक विक्की बेगा और मनप्रीत छल्ला भी कुलबीर नरूआणा के करीबी माने जाते थे।
वह आज गांव लहरा खाना के गुरुद्वारा साहिब में एक भोग समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान हमलावर गुरुद्वारा साहिब के बाहर काले रंग की स्कोडा कार में उनका इंतजार करने लगे और दोनों के गुरुघर से बाहर आते ही उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। दोनों को गंभीर अवस्था में आदेश अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां दोनों की मौत हो गई। गैंगवार की सूचना के बाद एसएसपी बठिंडा अजय मलूजा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों के शवों का गुरुवार को सिविल अस्पताल मे पोस्टमार्टम होगा।
Exit mobile version