Theappealnews

मेडिकल कालेज का शिलान्यास का कार्यक्रम बनाया था सीएम ने : सेंटर की फटकार के बाद करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

theappealnews
4 years ago
चंडीगढ़, द अपील न्यूज ब्यूरो   

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 5 जनवरी को जहां फिरोजपुर में बनने वाले पीजीआइ के सेटेलाइट सेंटर का शिलान्यास करेंगे, वहीं कपूरथला और होशियारपुर में बनने वाले मेडिकल कालेजों का भी वर्चुअल तौर पर शिलान्यास किया जाएगा। दरअसल, कपूरथला और होशियारपुर में 18 दिसंबर को ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से शिलान्यास किए जाने का प्रस्तावित कार्यक्रम था, लेकिन 17 दिसंबर को ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर ऐतराज जताया और इन कार्यक्रमों को रद करने को कहा। बता दें, केंद्र सरकार की सहायता से पंजाब के दो जिला अस्पतालों को मेडिकल कालेज भी बनाने का प्रस्ताव है, जिसके लिए साठ फीसद राशि केंद्र सरकार ने देनी है और 40 फीसद रााशि राज्य सरकार ने। 195 करोड़ रुपये के इन प्रोजेक्टों के लिए केंद्र सरकार ने 50-50 करोड़ रुपये दोनों कालेजों के लिए राज्य सरकार को रिलीज कर दिए हैं। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 18 दिसंबर को इन दोनों कालेजों का शिलान्यास करने के लिए कार्यक्रम रख लिया तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐतराज जताया। एक दिन पहले ही मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी को एक पत्र लिखकर कहा कि केंद्र सरकार को विश्वास में लिए बगैर ये कार्यक्रम कैसे रखे गए। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह के कोई कार्यक्रम हैं तो उन्हें स्थगित किया जाए। यह भी लिखा कि शिलान्यास का कार्यक्रम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ सलाह करके ही तय करें। अब पता चला है कि पांच जनवरी को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पीजीआइ के सेटेलाइट सेंटर का उद्घाटन ने करेंगे और मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास वर्चुअल तौर पर होगा।

 

 

Categories: Latest, पंजाब, भारत
Leave a Comment

Theappealnews

Back to top
Exit mobile version