Theappealnews

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार

बठिंडा, कपिल शर्मा

गोनियाना मंडी से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो युवकों को थाना नेहियांवाला पुलिस ने 20 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी और उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले के जांच अधिकारी एएएआइ गमदूर सिंह ने बताया कि गोनियाना मंडी के रहने वाले रूबल सिंगला ने बीती 9 जनवरी 2022 को शिकायत देकर बताया था कि स्थानीय मंडी से उसका मोटरसाइकिल नंबर पीबी-03टी-7770 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए है, जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये है। तब पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपित सतनाम सिंह व धर्मप्रीत सिंह निवासी गांव दान सिंह वाला ने उक्त माेटरसाइकिल चोरी किया है। पुलिस ने दोनों ने आरेपितों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर किया गया।

Exit mobile version