Theappealnews

मोबाइल पर बात कर रहे लड़के मोबाइल छीनकर भागे नौसरबाज

नीरज मंगला बरनाला 

तपा में पिछले कुछ दिनों से लूट की वारदातों में इजाफा हो रहा है और पुलिस जान कर भी हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है तपा में पिछले 5 -6 दिनों से 3 मोबाइल और एक व्यापारी की गाड़ी से पैसों का बैग उठाकर ले जाने की बारदात हुई शनिवार रात को भी एक लड़के से मोबाइल छीनकर मोटरसाइकिल सवार फरार हो गए मिली जानकारी के अनुसार सुखानंद बस्ती का प्रांजल उम्र 14 साल पुत्र अनिल कुमार जो कि शनिवार रात 7:30 बजे के करीब रूपचंद रोड पर अपने मोबाइल पर बात करता हुआ बाजार की ओर जा रहा था तो आगे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए जहां सब इतनी जल्दी हुआ कि नौजवान को पता ही नहीं लगा मोबाइल छीनने के बारे में उसने तुरंत अपने पिता अनिल कुमार को बताया और अनिल कुमार ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी

शहर में हो रही वारदातों से लोगों के मन में डर बैठ गया है लोगों का कहना है लगता है जैसे चोरों में पुलिस का डर खत्म हो गया है
 इस बारे में जब तपा पुलिस के थाना प्रभारी नरदेव सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि रात हुई वारदात की छानबीन कर रही है जब उनसे पूछा गया कि पिछले कुछ दिनों से इस तरह की वारदातें हो रही तो पुलिस क्या कर रही है तो उन्होंने ने बताया कि उन्होंने गश्त और ज्यादा बढ़ा दी है जल्दी ही इन झपटमारों को पकड़ लिया जाएगा
Exit mobile version