जानकारी के अनुसार स्थानीय रायल एस्टेट कालोनी निवासी पुरषोत्तम रोजाना की तरह शनिवार सुबह छह बजे के करीब सैर करने के लिए घर के मेन गेट पर पहुंचे थे। इस दौरान गार्ड रुम में घात लगाकर बैठे चार अज्ञात लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया। नकदी तथा अन्य कीमती सामान ले जाने की नीयत से हमलावर उन्हें घसीटकर घर के अंदर ले जाने लगे। विरोध करने पर हमलावरों ने उनके सिर पर वेसबाल बैट मारकर उन्हें घायल कर दिया। पुरषोत्तम लाल के चीखने की आवाजें सुनकर आसपास के घरों में रहने वाले लोग एकत्र होने लगे। उन्हें देख हमलावर पुरषोत्तम लाल की क्रेटा कार लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अशवंत सिंह तथा थाना सिटी रामपुरा के प्रभारी अमृतपाल सिंह मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच शुरू की। घटना को लेकर शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है।