अनिल कुमार बठिंडा में एक के बाद एक लूट की तीन वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने गिरोह के कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि चालक प्रसोत्तम कुमार मनप्रीत सिंह मनी ने अपने साथी दर्शन, सागर सिंह व अनमोलप्रीत वासी कोटकपुरा के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. चारों दोसियाओं को झरी महाराज रोड के पास गुरुद्वारा साहिब माडी सिखा रामपुरा से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही व चोरी की गई करेटा गाड़ी व घटना में प्रयोग किए गए घातक हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं. मुख्य आरोपित मनप्रीत सिंह मनी चालक के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी मनप्रीत सिंह मनी, दर्शन व सागर सिंह ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी मनी पटियाला के साथ मिलकर मुख्य चौक रामपुरा स्थित मनमोहन किराना दुकान में मारपीट व लूट की घटना को भी अंजाम दिया था. थाना सिटी रामपुर से पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि विशाल मेडिकल मालिक विशाल के साथ मारपीट व लूट की घटना को भी मनप्रीत सिंह मनी चालक ने अपने साथी हरप्रीत लाडी के साथ मिलकर अंजाम दिया था.थाना सिटी रामपुरा आरोपी हरप्रीत लाडी साथ ही हनुमानगढ़ (राजस्थान) से गिरफ्तार किया गया।
दोशिया से पूछताछ में यह भी पता चला है कि गिरोह को रामपुरा निवासी सिम हरप्रीत हैप्पी ने घटना को अंजाम देने के लिए मुहैया कराया था और उनके रहने, खाने और रहने की व्यवस्था रामपुरा निवासी पम्मा नाहर ने की थी. इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। बठिंडा पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।