राहुल गांधी ने 30 अगस्त को मैसूरु में कर्नाटक सरकार की गृह लक्ष्मी योजना का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासविच केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला मौजूद हैं।
राहुल गांधी के योजना का उद्घाटन करते ही योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाली 1,09,54,000 महिलाओं के खाते में 2000 रुपए पहुंच जाएंगे। योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा, जिनके नाम राशन कार्ड है। जो महिलाएं या उसका पति इनकम टैक्स देता है, वह योजना के लिए पात्र नहीं होंगी।
कर्नाटक में इसी साल मई विधानसभा चुनाव हुए थे। तब कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार बनने पर हम हर घर में एक हाउसवाइफ को हर महीने 2000 रुपए देंगे। 30 अगस्त को इस योजना को लागू करने के बाद कांग्रेस ने ट्वीट करके बताया कि हमने वादे के मुताबिक सरकार बनाने के 100 दिन के अंदर पांचों चुनावी घोषणाओं को पूरा कर दिया है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 224 सीटों में से 135 सीटें जीती थीं। वहीं, बीजेपी के खाते में 66, जेडीएस 19 और अन्य 4 सीटें जीत पाई थी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 185 महिलाएं उम्मीदवार मैदान में थीं, इनमें से सिर्फ 8 ही जीतीं। भाजपा से 12 प्रत्याशी थीं, 2 जीतीं। कांग्रेस से 11 प्रत्याशी थीं, 3 जीतीं। जेडीएस से 13 प्रत्याशी थीं, 2 जीतीं। निर्दलीय 149 थीं, 1 ही जीतीं।