रूपचंद रोड को ना बनाए जाने को लेकर दुकानदारों ने दी रोड जाम करने की चेतावनी

0
423
(नीरज मंगला/दर्शन तनेजा) तपा:-
तपा के रूप चंद रोड को ना बनाए जाने के लिए कर लोगों का रोष बढ़ता जा रहा है जिसके तहत रूपचंद रोड पर स्थित दुकानदारों ने नगर कौंसिल करे विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी करते हुए सर को जल्दी ना बनाए जाने को लेकर सड़क जाम करने की चेतावनी दी गौरतलब है कि रूपचंद रोड का इंटरलाक टाइल की सड़क के कार्य का नीव पत्थर रखे को 1 साल के ऊपर का समय निकल गया और लाकडाउन के बाद इसका कार्य शुरू किया गया तो ठेकेदार ने इसका काम अधर में ही छोड़ दिया जिसके बाद अधर मे छोड़ काम के कारण वहां पर रहने वाले घरों और दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
दुकानदार प्रदीप कुमार जैकी कुमार, ललित कुमार, हरदीप पोपल, रॉकी सिंगला ने बताया कि  दिपावली से पहले इस सड़क आधी बनाकर छोड़ दिया था उसके नगर कौंसिल के अधिकारियों ने यह कहकर काम बंद कर दिया था कि दिपावली के बाद नाजायज कब्जों को तोड़कर बना दिया जाएगा पर दिपावली से एक महीने के बाद भी दोबारा काम शुरू नहीं किया और अधिकारियों से बात करने के बाद सिर्फ जल्द ही काम शुरू करने का आश्वासन ही दिया जा रहा है इन दुकानदारों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही काम दोबारा शुरू नहीं किया गया तो वह संघर्ष करते हुए इस सड़क पर धरना लगा देंगे जिसकी जिम्मेदारी नगर कौंसिल की होगी
इस बारे में जब एस डी एम तपा वरजीत वालीया से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें पहले भी इस सड़क के काम बारे शिकायत मिली थी और नगर कौंसिल को इसे शुरू करवाने के कहा था वह फिर से सख्ती से नगर कौंसिल के अधिकारियों को इस सड़क के काम को जल्दी पूरा करने का आदेश देते हैं
जब इस बारे में जब नगर कौंसिल के एस ओ महोम्मद सलीम से बात की तो उन्होंने बताया कि सड़क बनाने के नाजायज कब्जों को हटाकर ही काम शुरू करवाया जाएगा जिसके लिए जेसीबी मंगवाई गई है जल्द ही इस सड़क का निर्माण दोबारा शुरू करवाया जाएगा उन्होंने साथ ही कहा कि अगर कोई नाजायज कब्जों को हटाने के बीच में आता है तो वह इस सड़क का निर्माण करवाना छोड़ देंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here