Theappealnews

रोजगार दफ्तर की तरफ से लगाए गए लोन मेले में 390 उम्मीदवारों ने किया आवेदन

नीरज मंगला, बरनाला :

डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका के निर्देशों पर जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो ने सरकारी आइटीआइ लड़के में स्व रोजगार शुरू करने के लिए लोन मेला लगाया गया। जिसमें एडीसी आदित्य डेचवाल ने विशेष रूप से शिरकत की। लोन मेले में स्टेट बैंक आफ इंडिया, एचडीएफसी, पंजाब एंड सिंध बैंक, केनरा बैंक के अलावा जिला उद्योग केंद्र बरनाला व एट मालेरकोटला, डेयरी विभाग, बैंक इनको, एससीएफसी कार्पोरेशन, मच्छी पालन विभाग द्वारा भाग लेकर स्टाल लगाई गई। एडीसी ने स्टालों का जायजा लेते हुए कर्मचारियों को कहा कि बेरोजगारों को स्व रोजगार शुरू करने के लिए जल्द से जल्द लोन मुहैया करवाए जाएं, ताकि बेरोजगार अपना कारोबार शुरू कर सकें।

जिला रोजगार आफिस के गुरतेज सिंह ने बताया कि इस लोन मेले में करीब 450 उम्मीदवारों ने भाग लिया व इसमें से 390 उम्मीदवारों ने पंजाब सरकार व केंद्र सरकार के स्व रोजगार स्कीमों के तहत लोन के लिए आवेदन किया।

लोन मेले में पहुंचे दिव्यांग राज सिंह निवासी गांव रामगढ़ ने बताया कि उसके पैर काम नहीं करते, उसके पिता दिहाड़ी करके परिवार का पेट पालते हैं। इसलिए लोन लेकर अपना काम शुरू करना चाहता है। उन्होंने कहा कि उसने लोन लेने के लिए आवेदन कर दिया है, अगर उसको लोन मिल जाता है तो वह अपने गांव में करियाना की दुकान खोलेगा।

Exit mobile version