लुधियाना | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत शनिवार शाम को अचानक लुधियाना पहुंचे। वे करीब 7 बजे सचखंड एक्सप्रेस में आए थे। BJP की सीनियर लीडरशिप को उनसे मिलने की काफी उम्मीद थी, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते वह किसी वर्कर या स्वयं सेवक से नहीं मिल पाए। रात को वह फिरोजपुर रोड के पास बने माधव सदन में रुके।
रविवार सुबह साढ़े 9 बजे के करीब वह श्री भैणी साहिब में किसी निजी समारोह में शामिल होने के लिए चले गए। देर रात को वह दिल्ली लौट गए।
भाजपा वर्करों को उम्मीद थी कि शायद भागवत सीनियर लीडरशिप से किसी तरह की बैठक करें या पंजाब में भाजपा की कार्यशैली पर विचार करें। सुरक्षा कारणों के चलते देर रात तक माधव भवन के आस-पास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। कई भाजपा नेताओं ने कहा कि यदि भागवत कार्यकर्ताओं से मिल लेते तो एक अलग उत्साह वर्करों में आता, लेकिन फिर भी जो सीनियर लीडरशिप का फैसला है वह उसके साथ है।