Theappealnews

लोकसभा व विधानसभा में भाजपा की सरकार बननी तय: सरूप चंद सिंगला

आम आदमी पार्टी व अकाली दल को भाजपा ने दिया झटका
डेढ़ दर्जन के करीब परिवार सरूप चंद सिंगला की अगुवाई में भाजपा में शामिल

कपिल शर्मा, बठिंडा

आम आदमी पार्टी व अकाली दल को झटका देते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व संसदीय सचिव सरूप चंद सिंगला द्वारा लाइनपार इलाके में आम आदमी पार्टी व अकाली दल के पदाधिकारियों को सिरोपा डाल कर भाजपा में शामिल किया गया। इस मौके पर बोलते हुए सरूप चंद सिंगला ने कहा कि आने वाली लोकसभा रहे विधानसभा चुनावों में झूठ फरेब से बनी आम आदमी पार्टी की सरकार को सबक सिखाते हुए लोग भारतीय जनता पार्टी को बहुमत देंगे। भाजपा के अध्यक्ष सरूप चंद सिंगला ने कहां के बदलाव के नाम पर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अराजकता पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पंजाब में बढ़ रहे अपराध व गैंगस्टर से हर कोई डर के माहौल में जी रहा है। बठिंडा के विधायक को देखने के लिए लोगों की आंखें तरस गई। सरूप चंद सिंगला ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने वादे पूरे करने में असफल रही है व पंजाब का पैसा गुजरात में अन्य स्थानों के चुनावों पर लगाया गया। जिससे कर्जे में डूबे पंजाब पर और ग्रहण लगा दिया गया। वही अकाली दल को समाज नकार चुका है। आने वाले समय में बड़ी गिनती में लोग भाजपा मेंशामिल किए जाएंगे। बूथ स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ता लोगों की सहायता करेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सरूप चन्द सिंगला के साथ विरेंद्र शर्मा, पश्चिम मण्डल के जयंत शर्मा, हरीश,रवि मौर्या सहित रामकुमार, सोनी बंसल, प्रदीप कालिया,सतीश मोंगा, इंद्रजीत व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version