गिद्दड़बाहा,शक्ति जिंदल
शहर के वार्ड नंबर 19 के वसनीकों की ओर से सांझा तौर पर मास्क बनाकर गिद्दड़बाहा के एस.डी.एम ओम प्रकाश को भेजे गए है। वार्ड पार्षद श्रीमति शिखा गर्ग व बलॉक कांग्रेस के शहरी प्रधान दीपक गर्ग ने बताया कि गेंहू फसल का सींजन होने के चलते अनाज मंडियों में पहुंचने वाले किसानों व लेबर के लोगो के लिए उनके वार्ड के लोगो ने अपने अपने घरों में बैठ कर करीब तीन हजार मास्क तैयार किए गए है। जिनको सोमवार को गिद्दड़बाहा के एस.डी.एम ओम प्रकाश को सौंपा गया है। जिससे यह मास्क जरूरतमंद लोगो के काम आ सके। उन्होने बताया कि देश प्रति कुछ करने का जज्बा अगर दिल में हो तो घर पर रहकर भी इस तरह मास्क बनाकर सेवा अदा की जा सकती है। उन्होने समूचे वार्ड वासियों का इस संकट की घड़ी में भी लोगो की सेवा करने के लिए आभार व्यक्त किया। इसके इलावा वार्ड में प्रत्येक जरूरतमंद परिवारों की रोजमर्रा की जरूरतों को देखते हुए उनकी सहायता भी की जा रही है।