Theappealnews

शहीद कर्नल मनप्रीत के सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, 7 साल के बेटे ने वर्दी पहनकर सैल्यूट किया

अनंतनाग में बुधवार 13 सितंबर को आतंकियाें से मुठभेड़ में शहीद हुए न्यू चंडीगढ़ के कर्नल मनप्रीत सिंह की पार्थिव देह श्मशान घाट पहुंच चुकी है। अंतिम यात्रा को घर से 200 मीटर की दूरी तय करने में 20 मिनट लगे। उनके अंतिम संस्कार की रस्में चल रही हैं।

पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित शहीद कर्नल मनप्रीत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। इसके पहले पैतृक गांव भड़ौजियां में जब शहीद की पार्थिव देह पहुंची तो अंतिम दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

7 साल के बेटे कबीर ने सेना की वर्दी पहनकर पिता को सैल्यूट किया। जबकि पत्नी उनके ताबूत पर सिर रखे रोती रहीं। कर्नल की अंतिम यात्रा चंडी मंदिर आर्मी कैंट से चंडीगढ़ के रास्ते न्यू चंडीगढ़ लायी गई।

जिस रास्ते से यह यात्रा गांव पहुंचनी थी, उसे गांव वालों ने खुद साफ किया। शहीद कर्नल को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके घर के बाहर खड़े थे। पार्थिव देह घर पहुंचने पर लोगों ने फूल बरसाए।

Exit mobile version