–“पठान” फिल्म के पोस्टर को आग लगाकर आम जनता से बायकॉट की अपील
–अगर पंजाब के सिनेमाघरों में “पठान” फिल्म रिलीज हुई, तो करेंगे विरोध: शिव जोशी
–सिनेमाघरों में “पठान” फिल्म का प्रदर्शन होने पर किसी भी अनहोनी के लिए होंगे सिनेमा हॉल मालिक तथा सरकार जिम्मेदार: मिंटू ठाकुर
धीरज गर्ग, बठिंडा
शिवसेना हिंद द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव जोशी व पंजाब संगठन मंत्री मिंटू ठाकुर की अगुवाई में शाहरुख खान की आने वाली “पठान” फिल्म का विरोध करते हुए फिल्म के पोस्टरों को आग लगाकर आम जनता से फिल्म के बायकॉट की अपील की गई। इस दौरान उनके साथ शिव सेना हिंदुस्तान के सुशील जिंदल, शिवसेना हिंद के पंजाब उपाध्यक्ष सुखचैन भार्गव, यूथ विंग प्रधान विशाल अरोड़ा, यूथ विंग जिला प्रधान मनिंदर सिंह मनी, आकाश, विजय चाचा, बाला, काकू, विपन, अंकुश तथा अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे। इस दौरान शिव जोशी, मिंटू ठाकुर, विशाल अरोड़ा सुशील जिंदल, सुखचैन भार्गव व मनिंदर सिंह मनी ने कहा कि “पठान” फिल्म में शाहरुख खान द्वारा दीपिका पादुकोण के साथ मिलकर हिंदू धर्म का अपमान करने के अलावा अश्लीलता का प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह शाहरुख खान एक तरफ फिल्म में हिंदू धर्म तथा भगवा रंग को बदनाम कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ हिंदू संगठनों को चेतावनी दे रहा है कि किसी के विरोध करने से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता और उसकी फिल्म फ्लॉप नहीं होगी। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान को इस बार एहसास करवाया जाएगा कि सनातन धर्म का अपमान करना उसे कितना महंगा पड़ेगा। इस दौरान शिव जोशी, मिंटू ठाकुर तथा अन्यों ने केंद्र और पंजाब सरकार से मांग करते हुए शाहरुख खान की आने वाली “पठान” फिल्म को प्रदर्शित करने से रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि उक्त फिल्म को पंजाब के किसी भी सिनेमाघर में नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने आम जनता से “पठान” फिल्म का बायकॉट करने की अपील करते हुए सिनेमाघरों के संचालकों से भी अपील की है कि “पठान” फिल्म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित ना किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर “पठान” फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई, तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और इस दौरान किसी भी नुकसान तथा अनहोनी के लिए सरकार तथा सिनेमा हॉल के संचालक खुद जिम्मेदार होंगे।