चंडीगढ़/ लुधियाना/ फिराेजपुर, धीरज गर्ग/नीरज मंगला । पंजाब में आज से रेल सेवा (Rail Sevices) बहाल हो रही है। शाम करीब पांच बजे से रेल पटरियों पर ट्रेनें दौड़ेंगी। आज मालगाडि़यों (Goods Train) का परिचालन शुरू हाेगा। लुधियाना से शाम पांच बजे करीब 150 कंटेनर रवाना किए जाएंगे। यात्री ट्रेनें (Passenger Trains) मंगलवार से चलेंगी। किसान संगठनों की ओर से पंजाब में सभी रेल गाडिय़ां चलाने को लेकर दी गई सहमति के बाद पंजाब में ट्रेनें चलनी शुरू हो रही हैं। पहले ही रेलवे ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया था।
लुधियाना कंटेनर यार्ड को मिली हरी झंडी, पांच बजे 150 कंटेनर होंगे रवाना:
मालगाडियों के चलने से लुधियाना सहित राज्य के उद्योगों को बड़ी राहत मिलेगी। 50 दिनों से किसान आंदोलन के चलते बंद पड़े आय़ात-निर्यात का पहिया आज से दोबारा पटरी पर लौटेगा। इसको लेकर रेल विभाग की ओर से लुधियाना इनलैंड कंटेनर डिपू (आईसीडी) को हरी झंडी दे दी गई है। आज शाम पांच बजे तक लुधियाना के साहनेवाल स्थित आइसीडी सेंटर पर दो माल गाडियां रेल प्रशासन मुहैया करवाएगा।
इसके लिए आइसीडी की ओर से भी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और आज 150 के करीब 20 और 40 फीट के कंटेनर भेजने की तैयारी है। इसमें देखा जा रहा है कि किन कंटेनरों को लंबे समय से रोका गया है। इनमें अमेरिका और यूके के कंटेनर प्रमुख है। फैस्टीवल सीजन होने के चलते अमेरिका और यूके में क्रिसमस के चलते डिमांड काफी तेज है।
लुधियाना में आइसीडी गेटवे रेल फ्रेट लिमिटेड के टर्मिनल हेड राजीव शर्मा ने बताया कि दिल्ली से उन्हें अनुमति प्रदान करने के साथ साथ आज शाम से ही माल गाड़ियां मुहैया करवाने की बात कही गई है। आज दो गाड़ियों में 150 कंटेनर भेजने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इसके साथ ही मंगलवार को चार ट्रे्नें देने की योजना है। ऐसे में तीन सौ से अधिक कंटेनर मंगलवार को भी रवाना हो जाएंगे। जबकि दिल्ली में दो कंटेनर लोहे की स्क्रैप के रूके हुए हैं, वे ही कल तक लुधियाना आने की उम्मीद है। इससे लोहे के कच्चे माल की किल्लत दूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दस दिनों में अगर ट्रे्नों का संचालन सही चलता है, तो बैकलाग को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा।
किसान संगठनों के ट्रैक क्षेत्र से हटने के बाद रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन:
बता दें कि पंजाब सरकार की ओर से किसान संगठनों के फैसले के बारे में रेल मंत्रालय को सूचना दिए जाने के बाद रेलवे की ओर से पंजाब में रेल सेवाएं जल्द बहाल करने की बात कही थी। इस संदर्भ में रेलवे की ओर से सोमवार से माल गाडिय़ों और मंगलवार से यात्री गाडिय़ों का परिचालन शुरू करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम राजेश अग्रवाल ने कहा कि सोमवार शाम तक किसान संगठनों के सभी जगह से ट्रैक क्षेत्र से हट जाने की उम्मीद है। गाडिय़ों के परिचालन के लिए राज्य में जालंधर रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर, होशियारपुर और नवांशहर रेल लाइन पर इंजन चलाकर ट्रायल लिया गया। टिकट रिजर्वेशन के बारे में भी सोमवार को फैसला ले लिया जाएगा।
धरना न हटाने पर अड़ी किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी:
दूसरी ओर, अमृतसर में धरना दे रही किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि वह अन्य किसान संगठनों के फैसले से सहमत नहीं हैं। कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हम कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैैं। हमने 22 अक्टूबर से ही माल गाडिय़ों के लिए ट्रैक खाली कर दिया था, लेकिन यात्री गाडिय़ां नहीं चलने देंगे। अंतिम निर्णय सोमवार को होने वाली कोर कमेटी की बैठक में लिया जाएगा।
इन यात्री ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू :
23 नवंबर – गोरखपुर-जम्मू तवी (02587)
डा. अंबेडकर नगर (डीएडीएन)-कटड़ा (02919)
24 नवंबर – जम्मू तवी-बेगमपुरा एक्सप्रेस (05098)
हावड़ा-जम्मू तवी एक्सप्रेस (02331)
अमृतसर-सचखंड एक्सप्रेस (04624)
जय नगर (जेवाईजी)-अमृतसर एक्सप्रेस (04651)
जबलपुर-कटड़ा (01449)
25 नवंबर – अमृतसर-जय नगर (जेवाईजी) एक्सप्रेस (04652)
कटड़ा- डा. अंबेडकर नगर (डीएडीएन) (02920)
कटड़ा-जबलपुर (01450)
कटड़ा -नई दिल्ली (02461)
26 नवंबर – चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (03256)
बेगमपुरा एक्सप्रेस – जम्मू तवी (05097)
जम्मू तवी- हावड़ा एक्सप्रेस (02332)
सचखंड-अमृतसर (04623)
27 नवंबर – फिरोजपुर- पटना जंक्शन (पीएनबीई) (04656)
28 नवंबर – पटना जंक्शन (पीएनबीई)-फिरोजपुर (04655)