गिद्दड़बाहा,शक्ति जिंदल
सारा देश कोरोना वायरस बीमारी से जुझ रहा है। इस कठिन घड़ी में गिद्दड़बाहा शहर की श्री अरोड़ा वंश सभा की ओर से कई जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्द करवा सेवा निभाई गई। इस मौके पर सभा के सदस्य भगवान दास आहुजा ने कहा कि इस कठिन समय में प्रत्येक नागरिक को अपना फर्ज मानते हुए जरूरतमंद लोगो की मदद को आगे आना चाहिए। इस मौके पर मंगत राम मोंगा,राजिद्र मुंजाल,महिद्रपाल कटारिया,अशोक रहेजा,रोहित नांरग,बलवंत छाबड़ा,सुनील सेठी,विकास लुथरा आदि मौजुद रहे।














