Theappealnews

संदिग्ध परिस्थितियों में नवयुवक की मौत

बठिंडा, अनिल कुमार

स्थानीय अजीत रोड गली नंबर 2 में एक नवयुवक की मौत हो जाने का समाचार मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग ब्रिगेड हैल्पलाईन टीम राजेंद्र कुमार, गौरव कुमार और थाना सिविल लाईन की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे। वहां कमरे के स्नानगह में एक नवयुवक की नग्न लाश पड़ी थी। उक्त नवयुवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई प्रतीत होती थी। सूत्रों अनुसार नवयुवक रात्रि नहाने के लिए गया था। खबर लिखे जाने तक मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल सका। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। नवयुवक की पहचान नवदीप मुदगिल पुत्र जगदेव सिंह मुदगिल 22 वर्ष वासी मोहाली के तौर पर हुई। मृतक यहां पर निजी कंपनी में नौकरी करता था। सहारा टीम द्वारा पुलिस जांच बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

Exit mobile version