गिद्दड़बाहा,शक्ति जिंदल
कोरोना वायरस के चलते इलाके अंदर कोरोना डयुटी कर रहे सफाई सेवकों को शहर की धार्मिक संस्थाओं की ओर से खास तौर पर स6मानित किया गया है। इस दौरान संस्थाओं की ओर से उनकी सुरक्षा को देखते हुए उनको सैनीटाईजर,मास्क वितरित किए। इसके साथ ही उनको हार पहनाकर उनके स6मान में तालिया बजाकर उनकी हौंसला अफजाई भी की।
शहर की धार्मिक संस्था जय माता वैष्णों देवी इंटरनैशनल फाऊडेंशन चीका की ब्रांच गिद्दड़बाहा व जय माता चिंतपूर्णी बस सेवा दल की ओर से सांझा स्तर पर शहर के गौशाला रोड़ पर सफाई सेवको को स6मानित किया। इस सबंध में संस्थाओं के सीनियर सदस्य मुकेश गोयल,पुनीत कटारिया व चंद्र शेखर रिंपी ने बताया कि देश दुनिया के लिए कोरोना ऐ बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। इस समय पूरी दुनिया मुशिकल के दौर से गुजर रही है। उन्होने बताया जहां ज्यादतर लोग अपने अपने घरों में रहकर खुद को इस कोरोना वायरस से बचाने का प्रयास कर रहे है। उस समय शहरों,कसबों व गांवों अंदर डा1टर,पुलिस,सिविल प्रशासन,धार्मिक व समाजिक संस्थाएं व मीडिया अपना अहम रोल अदा कर रहा है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा इस मुशिकल की घड़ी में सफाई सेवक अपनी डयुटी तनदेही से अदा कर रहे है। अपनी जान की भी परवा किए बिना उनकी ओर से रोजमर्रा कूंडे को उठाकर व गलियों की सफाई करके लोगो को सुरक्षित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। वही उनके इस जज्बे को देखते हुए उनकी ओर से इलाके के करीब ढेड़ दर्जन सफाई कर्मियों को हार पहना,उनको सैनीटाईजर,मास्क उपल4द करवाए गए है। इस मौके पर संस्था के सदस्य पुनीत कटारिया,मुकेश गोयल,ओम प्रकाश ओमी,कपिल गोयल,पुनीत गर्ग,चंद्र शेखर,रिंका बुट्टर,सुशील कुमार आदि मौजुद रहे।