Theappealnews

समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के रक्तदान यूनिट द्वारा विभिन्न अस्पतालों में दाखिल मरीजों के लिए

कपिल,बठिंडा

समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के रक्तदान यूनिट द्वारा विभिन्न अस्पतालों में दाखिल मरीजों के लिए एमरजैंसी प्लेटलैट्स सैल्ज तथा रक्तदान का प्रबंध किया गया। रक्तदान यूनिट प्रभारी रूबल जौड़ा ने बताया कि दो दिन के नवजात बच्चे के लिए रक्त की जरूरत पडऩे पर रक्तदानी वीनस करकरा ने अपना ओ-नेगटिव रक्तदान किया। इंद्राणी अस्पताल में दाखिल मरीज के लिए रक्तदानी नितेश कुमार ने अपना बी-पोजटिव रक्तदान किया। नागपाल अस्पताल में दाखिल डेंगू पीडि़त मरीज जतिंदर कुमार के लिए संस्था के वालंटियर जनेश जैन ने अपना ए-पोजटिव एसडीपी सैल्ज डोनेट किए। जिंदल अस्पताल में दाखिल मरीज बलदेव सिंह के लिए संस्था के वालंटियर विशाल चौहान ने अपना ए-पोजटिव एसडीपी सैल्ज डोनेट किए।

Exit mobile version